ऋषिकेश । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्म दिन को सेवा सप्ताह दिवस के रूप में मनाते हुए भारतीय जनता पार्टी मुनी की रेती मंडल द्वारा शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुनिकीरेती में किया गया । यह रक्त दान शिविर एम्स के डॉक्टरों की देखरेख में लगाया गया । जिसमें भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । वहीं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इस अवसर पर सभी देश वासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बधाई दी । इस अवसर पर जिला महामंत्री नलिन भट्ट , सांसद प्रतिनिधि दिनेश कोटियाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कारवां भास्कर बिजल्वाण ,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र थलवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नितेश चौहान, विवेक जोशी, अभिषेक थलवाल ,शरद बक्शी, शाहनवाज, नेपाली क्षेत्र संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य सुभाष डोभाल, रवि वर्मा ,मंडल अध्यक्ष राकेश भट्ट ,कार्यक्रम संयोजक एवं मंडल महामंत्री गोपाल चौहान ,भगवती काला सह संयोजक, एवं मीडिया प्रभारी अर्चित पांडे, जिला प्रवक्ता धूमन थलवाल, श्रीमती बीना जोशी, रोहित गोडियाल , सभासद वीरेंद्र चौहान, कौशल चौहान, सचिन रस्तोगी, राकेश सेंगर, सुभाष चौहान आदि ने रक्तदान किया ।