जलागम परियोजना के तहत किसानों को हुआ बाजार उपलब्ध, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया एग्री ग्रोथ बिजनेस सेंटर का शुभारंभ

डोईवाला । रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने थानों न्याय पंचायत के जलागम के एग्री      बिजनेस ग्रोथ सेंटर का शुभारंभ किया         ग्रोथ सेंटर थानों का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में लोग पलायन एवं रोजगार की समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा            प्रदेश की हर न्याय पंचायत में ग्रोथ सेंटर की स्थापना का निर्णय लिया गया इस ग्रोथ सेंटर की स्थापना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में रोजगार का सृजन करना है चाहे वह कृषि, उद्यानिकी , दुग्ध, मसाला, शहद, खाद्य प्रसंस्करण, जैविक उत्पाद, बेकरी, ऐपण जैसी लोक कला अथवा सूचना प्रौद्योगिकी आदि किसी भी गतिविधि से जुड़ा हो । जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस केंद्र की सबसे अच्छी विशेषता यह की इससे स्थानीय किसानों का संगठन मालकोटी स्वायत सहकारिता संचालित करेगा जिससे 11 राजस्व ग्रामों के 17 इच्छुक कृषक समूहों के 257 कृषक जुड़े हैं संघ से जुड़े किसानों ने प्रसंस्कृत और बेकरी उत्पादों     के साथ साथ संरक्षित नर्सरी में पौधे उगा कर उनका विक्रय भी किया है इस ग्रोथ सेंटर से लगभग 35 कृषि एवं गैर कृषि उत्पादों का व्यवसाय भी किया जा रहा है ग्रोथ सेंटर के बनने से आसपास क्षेत्रों के किसान भाइयों का फायदा मिलना प्रारंभ हो गया है
कृषि विशेषज्ञ सर्वेश शाह का कहना है कि लॉकडाउन में उन्होंने किसानों का समूह बनाकर किसानों की समस्याओं को सुलझाया और खेती में आने वाली परेशानियों को हल किया किसानों को आत्मनिर्भर बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है जलागम परियोजना से जुड़े ग्रामीणों का कहना है कि पहले उन्हें अपनी फसल बेचने के लिए बाजार की तलाश करनी पड़ती थी जो काफी कठिन था उन्हें फसल का उचित दाम भी नहीं मिलता था लेकिन अब वह ग्रोथ सेंटर में अपनी फसल को आसानी से बेच सकते हैं जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हो जाती है इस अवसर पर जलागम परिषद के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, परियोजना निदेशक ग्राम्या नीना ग्रेवाल,परियोजना निदेशक गढ़वाल सनातन ,उप निदेशक एस के सिंह ,जलागम विभाग के अधिकारी , कर्मचारी तथा कृषि व्यवसाय एवं सामाजिक विकास कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *