पीएम मोदी करेंगे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ

ऋषिकेश में अब गंगा मैली नहीं होगी इसके लिए ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में अत्याधुनिक तकनीक से बनाए गए तीन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार हो गए हैं इनका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत 126 करोड रुपए की लागत से ऋषिकेश लक्कड़ घाट ,चंद्रेश्वर नगर व चोर पानी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार हैं  प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के आधुनिक ट्रीटमेंट प्लांटों का इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे
नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत 126 करोड़ की लागत से ऋषिकेश लक्कड़ घाट, चंद्रेश्वर नगर व चोर पानी में आधुनिक तकनीक से बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार हो चुके हैं। नमामि गंगे  परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद चतुर्वेदी ने बताया         कि 24 सितंबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन तीनों प्लांटों का उद्घाटन करेंगे। यह तीनों प्लांट की खास विशेषता यह है कि इको फ्रेंडली ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाला पानी काफी साफ सुथरा होगा। इसका उपयोग सिंचाई में किया जा सकेगा। ट्रीटमेंट प्लांट में लगे स्क्रीन पर प्लांट के बारे में सारी जानकारी देखी जा सकेगी ।यह प्लांट पूरी तरह कंप्यूटराइज है और दिल्ली में बैठे हुए अधिकारी भी इस प्रोजेक्ट के जल की गुणवत्ता को देख और निगरानी रख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *