ब्यूरो रिपोर्ट – नरेन्द्रनगर विधानसभा सीट हमेशा एक हॉट सीट पर रही है यहाँ के विकास के लिए सत्ता विधायक से लेकर हर कोई जन प्रतिनिधि विकास की बयार बहाना चाहता है। हाल ही में उत्तराखंड में आप की पहल शुरू हुई आम आदमी की शरण मे गए वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता औऱ अधिवक्ता सूरत सिंह रौतेला ने आप का दामन थाम लिया। दरअसल रौतेला इन दिनों तहसील और विधानसभा नरेन्द्रनगर के उन मुद्दों पर काम कर रहे हैं, जिन से राजनीतिक गलियारों में चर्चा होना आम बात हो गई है। आज शनिवार को रौतेला के नेतृत्व में आप के कई कार्यकर्ता नगरपालिका मुनिकीरेती पहुंचे जंहा उन्होंने जनता हित मे देखते हुए कोविड काल के समय मे जनता से हाउस टैक्स माफ करने की मांग की है। इस मौके पर निर्मल सिंह, राजेन्द्र, हरि प्रकाश गैरोला,तेजू, सपना आदि मौजूद रहे।