ब्यूरो रिपोर्ट – मंगलवार को वर्ल्ड वैटलैंड डे पर नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला ने गंगा घाटों में स्वच्छता अभियान चलाया। जिला गंगा समिति टिहरी के निर्देशन पर नमामि गंगे योजना के अंतर्गत गंगा को प्रदूषण मुक्त एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए विश्व वैटलेंड दिवस के अवसर पर पूर्णानंद, खाराश्रोत स्थित गंगा घाटों में पर्यावरण मित्रों एवं सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस मौके पर लोगों को गंगा में कूड़ा करकट न डालने को लेकर जागरूक भी किया गया।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट, सभासद विरेंद्र चैहान, सफाई निरीक्षक भूपेंद्र पंवार, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, सफाई नायक देवेंद्र, मायाराम, राजू, महिपाल और पालिका के सफाई कर्मी आदि उपस्थित रहे।