ब्यूरो रिपोर्ट – गुरुवार को सचिवालय स्थित मुख्य सचिव सभागार में स्टेट बैम्बू डेवलपमेण्ट एजेन्सी के सम्बन्ध में समीक्षात्मक चर्चा की गई । इस दौरान मुख्य सचिव , विभागीय सचिव हरवंश सिंह चुग , अपर सचिव कृषि, बैम्बू बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज चन्द्रन एवं निदेशक कृषि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सम्पोषणीय कृषि मिशन के तहत संचालित राष्ट्रीय बैम्बू मिशन ( NBM ) योजना के लिए राज्य में कृषि विभाग को नोडल विभाग के साथ कार्यदायी संस्था नामित है । समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि यह योजना राज्य के कृषि विभाग के अधीन संचालित होगी, इसके अलावा राज्य स्तर पर गठित State Level Executive Committee को कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में पुर्नगठित किया जाये। जबकि भारतीय वन सेवा के मुख्य वन संरक्षक स्तर के अधिकारी ” स्टेट बैम्बू डेवलपमेण्ट एजेन्सी ” के मिशन डायरेक्टर होगे। इस बात पर समीक्षा बैठक संम्पन्न की गई।