ब्यूरो रिपोर्ट- ऋषिकेश के नन्हे मुन्ने बच्चे आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में अपना उम्दा प्रदर्शन दिखाने वाले हैं। इसके लिए वर्तमान में महिला कोच शिवानी गुप्ता औऱ उनके सहयोगी विपिन डोगरा बच्चों के प्रशिक्षण में पूरी जी जान लगाए हुए हैं। आपको बता दें कि शिवानी गुप्ता की संस्था आगामी 28 फरबरी को जय राम आश्रम में जिला स्तरीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन कराने जा रही हैं।
जिसमे क्षेत्र के और ढालवाला के कई बच्चे प्रतिभाग करेंगे। शिवानी और उनके सहयोगी विपिन डोगरा ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अपनी आत्म रक्षा के लिए सशक्त बनाया जा सके। जिसके लिए समय समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओ का होना आवश्यक है।
जिससे कि उम्दा प्रदर्शन कर बच्चे बड़े स्तर पर प्रतिभाग कर देश का नाम रोशन कर सकें। आपको बता दें कि शिवानी क्षेत्र की प्रथम महिला मार्शल आर्ट कोच भी हैं।