ब्यूरो रिपोर्ट – कोरोना महामारी के चलते पिछले काफी समय से प्रदेश में स्कूल कॉलेज बंद है अब केंद्र की गाइडलाइन के हिसाब से आज से विश्वविद्यालय और महाविद्यालय खोल दिए गए हैं
विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में शिक्षण कार्य प्रारंभ हो गया है पिछले काफी समय से विश्वविद्यालय और महाविद्यालय बंद होने के कारण अधिकांश कक्षाएं ऑनलाइन ही संचालित हो रही थी
लेकिन आज 1 मार्च से कक्षाएं विधिवत रूप से संचालित होने लगी हैं जिसमें केंद्र सरकार से जारी की गई गाइडलाइन का पालन भी किया जाएगा छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नियम का पाठ पढ़ाना कॉलेज प्रशासन के लिए चुनौती तो है ही लेकिन पीजी कॉलेज ऋषिकेश के प्राचार्य पंकज पंत का कहना है कि सभी छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने के लिए कहा गया है इसके लिए कॉलेज स्तर पर एक टीम का गठन भी किया गया है वहीं छात्रों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई में काफी कठिनाई थी लेकिन अब कॉलेज विधिवत रूप से संचालित होने लगे हैं तो पढ़ाई के लिए भी एक माहौल बनता दिख रहा है