ब्यूरो रिपोर्ट– नरेंद्रनगर विधानसभा के मुनिकीरेती में आम आदमी पार्टी ने 2022 के चुनाव को देखते हुए रविवार को टिहरी गढ़वाल प्रभारी हर्षित नौटियाल ने कार्यालय का उद्घाटन किया। गढ़वाल प्रभारी हर्षित नौटियाल ने कहा कि उत्तराखंड में भी तेजी से जनता केजरीवाल सदस्यता अभियान में जुड़ रहीं है । साथ ही आम आदमी पार्टी को लोगों का सहयोग मिल रहा है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सूरत सिंह रौतेला ने कहा कि दिल्ली के केजरीवाल मॉडल को देखते हुए रोजाना कई लोग उत्तराखंड में भी हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं । उत्तराखंड में आप पार्टी को अच्छा विकल्प बताते हुए रौतेला ने कहा आगामी विधानसभा चुनावों में हमारी पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनाएगी इस मौके पर राजेंद्र सिंह कलूरा, लाल सिंह मटेला, राजेंद्र सिंह रौतेला, संजय कंसवाल , उत्तम सिंह पुरसोड़ा, गब्बर सिंह बंगारी, कैलाश व्यास सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।