ब्यूरो रिपोर्ट- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला, तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष पंडित रवी शास्त्री ,आश्रम एवं धर्मशाला एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, सारथी सामाजिक संस्था के अध्यक्ष राम चौबे ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं का शाल ओढ़ाकर एवं पुष्प भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समाजसेवी सूरत सिंह रौतेला ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्रों में उपलब्धियों के साथ लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं । महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हो रहे सभी प्रकार के भेदभावों को हर जगह से समाप्त होना चाहिए। साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में हम सभी को महिलाओं का सहयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर पंडित रवि शास्त्री ने सभी मातृशक्ति का नमन करते हुए महिला दिवस की शुभकामनाएं दी ।
इस मौके पर सम्मानित होने वाली महिलाओं में मधु, सोनी ,सीमा, मीना, शांति ,किरण मधु ,माया, शकीला, गुंजन भगवती ,आशा ,सावित्री आदि उपस्थित रही