ब्यूरो रिपोर्ट – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शरद ऋतु में कम वर्षा होने के कारण ग्रीष्मकाल में आमजन को पेयजल की समस्या न हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर अभी से तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं इस साल कम वर्षा के दृष्टिगत सम्भावित पेयजल अभावग्रस्त बस्तियों समय से चिन्हित कर उनके लिए भी वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाए। मुख्यमंत्री ने कहा की वाटर टैंकर्स की संख्या सड़क मार्ग के निकट स्थित उन बस्तियों में जहां हैण्डपम्प से पेयजल की व्यवस्था की जा सकती है, वहां हैण्डपम्प की व्यवस्था कर ली जाए सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल की उपलब्धता का लक्ष्य निर्धारित समयसीमा तक पूर्ण कर लिया जाए।
