ब्यूरो रिपोर्ट – राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज के अंतर्गत एक मृतक गुलदार मिलने से हड़कम्प मच गया। यह घटना राजाजी पार्क की चीला रेन्ज की है नियमित गस्त के दौरान वन कर्मियों को चीला पावर हाउस के पीछे गुलदार पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने जब इसका परीक्षण करने का प्रयास किया तो गुलदार मृतक अवस्था में था तत्काल इसकी सूचना वन रेंज के अधिकारियों को दी गई।
सूचना मिलते ही वार्डन, रेंजर व वन विभाग के आला अधिकारी और पशु चिकित्सक तुरंत पर पहुंचे अधिकारियों के अनुसार यह गुलादार का शावक था । इसकी उम्र लगभग 24 महीने की होगी । मृतक शावक के शरीर पर आपसी भिड़ंत के भी निशान पाए गए । पशु चिकित्सक व वार्डन के अनुसार शावक गुलदार और बाघ के बीच काफी देर तक संघर्ष चलता रहा गुलदार शावक के शरीर में कई जगह दांत के
निशान पाए गए जिस कारण शावक गुलदार की मौत हुई है। वही शावक गुलदार के शव को पोस्टमार्टम हेतु रेंज कार्यालय में लाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो पाएगी, पोस्टमार्टम के बाद शव को वहीं जला दिया जाएगा।