ब्यूरो रिपोर्ट – उत्तराखंड के तीन पुलिस अधिकारियों को फेम इंडिया मैगजीन एशिया पोस्ट सर्वे में स्थान मिला है जिसमें एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस.,एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी और एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट का नाम शामिल है देश के 50 लोकप्रिय कप्तानों में इन्हें यह स्थान मिला आपको बता दे कि अलग अलग मानकों पर हुए परीक्षणों के बाद इन अधिकारियों के नाम पर मुहर लगी है 50 लोकप्रिय पुलिस कप्तान वर्ष 2021″ में 12 मापदंडों के आधार इन्हें यह स्थान मिला जिसमे क्राईम कंट्रोल,लॉ एंड आर्डर में सुधार,पीपुल्स फ्रेंडली,दूरदर्शिता,उत्कृष्ट सोच जवाबदेह कार्यशैली,अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता,सजगता
व्यवहार कुशलता आदि पर किये गये वार्षिक सर्वे के आधार पर अंतिम चरण में चयनित हुए। वही इन पुलिस अधिकारियों के नाम चयनित होने पर उत्तराखंड राज्य पुलिस में खुशी की लहर है
