ब्यूरो रिपोर्ट- कोरोना कहर की दूसरी लहर से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा 1 मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरु होने जा रहा है जिसके लिए आज साय 4 बजे से नि:शुल्क पंजीकरण शुरुआत कर दी गई है वैक्सीन केवल कोविन या आरोग्यसेतु के माध्यम से स्वपंजीकरण एवं अग्रिम अपॉइंटमेंट के बाद दी जाएगी। पंजीकरण के लिए selfregistration.cowin.gov.in पर लॉग इन करें। आप को बता दे कि जल्द ही उत्तराखंड में इस नि:शुल्क टीकाकरण अभियान का 50 लाख लोगों को लाभ मिलने जा रहा हैं