कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ब्यूरो रिपोर्ट – मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सीएम राहत कोष से आशा कार्यकत्रियों को एक-एक हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री तीरथ ने डोर टू डोर सर्वे और 104 के अतिरिक्त सीएम हेल्पलाइन और पुलिस विभाग के कॉल सेंटर में फोन लाइनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांटों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो और सभी कोविड केयर सेंटर व अस्पतालों में फायर सेफ्टी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए 147 एसटीएफ टीमें बनाई गई हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव अमित नेगी, शैलेश बगोली, डाॅ पंकज कुमार पाण्डेय, सूचना महानिदेशक रणबीर सिंह चौहान सहित वरिष्ठ अधिकारी व जिलाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *