ब्यूरो रिपोर्ट – बेटा न होने की वजह से दामाद ने बेटे का फर्ज निभाया और सास का अंतिम संस्कार कर मुखाग्नि दी
नगर पालिका मुनिकीरेती में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात बद्री प्रसाद भट्ट ने दिवंगत सास को मुखाग्नि देकर बेटे का फर्ज निभाया।
दरअसल ईओ बद्री प्रसाद भट्ट की सास पिछले कई समय से बीमार चल रही थी। कोई बेटा ना होने की वजह से ईओ दामाद उनकी सेवा अपने घर पर ही कर रहे थे शनिवार को उनकी सास शकुंतला देवी 67 वर्ष ने अपनी अंतिम सांस ली दिवंगत शकुंतला देवी की तीन बेटियां हैं तो दामाद बद्री प्रसाद भट्ट ने बेटे का धर्म निभाते हुए मुनिकीरेती के पूर्णानंद घाट पर अंतिम संस्कार कर मुखाग्नि दी
अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट इन दिनों नगर पालिका मुनिकीरेती क्षेत्र में कोविड की ड्यूटी में तैनात हैं
