ब्यूरो रिपोर्ट – कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेजी से बढ़ रही है हर जगह कोरोना कहर से लोग पीड़ित है ऐसे में रिश्ते और नाते भी प्रभावित हो रहे है कई लोगो की संवेदना दम तोड़ती नजर आ रही है ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश से सामने आया जहां पर सगे भाई की अचानक तबियत खराब हो जाने पर सगे भाई ने आने से मना कर दिया तब खाकी ने आगे आकर की मदद पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9897224109 पर शुक्रवार रात्रि को दिल्ली से कॉलर सन्नी गाँधी द्वारा बताया कि गली नंबर- 1, हरिधाम कॉलोनी ऋषिकेश में मेरे रिश्तेदार संतोष पत्नी स्व0 पी.के.जैन उम्र 80 वर्ष एवं मनीष जैन पुत्र स्व0 पी.के.जैन निवासी उपरोक्त उम्र 56 वर्ष अकेले निवास करते हैं, जो कि पैरों से विकलांग है। जिन्हें अभी सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही है तथा जिनके घर में कोई भी उनकी देखरेख के लिए मौजूद नही है। जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराने की जरूरत है
सूचना पर कोतवाल ऋषिकेश रितेश शाह ने तत्काल सहायता प्रदान करने हेतु चौकी प्रभारी आईडीपीएल एवं रात्रि चीता में नियुक्त कर्मचारी गणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चौकी प्रभारी आईडीपीएल मय चीता मोबाइल के उपरोक्त पते पर पहुंचे।
पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर स्वयं पी.पी.ई.किट पहनकर संतोष एवं दिव्यांग मनीष जैन को अपनी गोद में उठाकर एम्बुलेंस में बैठाया गया, एंव दोनो पीडित को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया । जिनको तत्काल ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाई गई
चिकित्सालय में जांच के उपरांत बीमार महिला संतोष को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, एवं उनके लड़के की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
इस समय दोनों के स्वास्थ्य में सुधार है। परिवारजनों द्वारा ऋषिकेश पुलिस का धन्यवाद अदा किया गया । पुलिस टीम मे चिंतामणि मैठाणी चौकी प्रभारी आईडीपीएल, कानि0 296 ओमवीर पवांर ,कानि0 932 महेश पुरी मौजूद रहे ।
