ब्यूरो रिपोर्ट- बढ़ते कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए इस समय तेजी से ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है
वहीं राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने अपने साथियों से उत्तराखंड के लिए ऑक्सीजन सिलेंडरों के सहयोग करने के लिए कहा गया था। शनिवार को सुबह सिलेंडरों का ट्रक कच्छ, गुजरात से चलकर देहरादून जिला प्रशासन के पास पहुंच चुका है। जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार द्वारा इनका वितरण किया जायेगा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि मेरे शुभचिंतकों और साथियों द्वारा ऑक्सीजन का सहयोग इस मुश्किल घड़ी में उत्तराखंड के लिए किया गया ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग को देखते हुए मेरा प्रयास यह है कि मैं अधिक से अधिक सिलेंडरों की व्यवस्था कर सकूँ, जिसके लिए मेरा प्रयास जारी है। सिलेंडर निर्माण करने वाली कंपनियां दिन रात काम करके डिमांड पूरी करने का प्रयास कर रही हैं। जल्द ही अधिक से अधिक सिलेंडरों की व्यवस्था हो जाएगी। इस समय सिलेंडर संजीवनी का काम कर रहे हैं। हम एकजुट होकर सकारात्मक तरीके से कोरोना को पराजित करेंगे।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण से अपने को और अपने परिवार सुरक्षित रखें साथी ही सभी कोविड गाइडलाइन का पालन करें । वहीं भाजपा जिला महामंत्री टिहरी नलिन भट्ट ने राज्यसभा सांसद बलूनी का ऑक्सीजन सिलेंडर देहरादून पहुंचाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा की उत्तराखंड के प्रति हमेशा एक भावनात्मक लगाव रहा है जब वो स्वयं भी बीमार थे तब भी उनके मन मे उत्तराखंड के विकास के प्रति चिंता रहती थी.. वो लीक से हटकर कार्य करने वाले नेता है ।
