ब्यूरो रिपोर्ट -. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को जनपद रुद्रप्रयाग के कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम कोविड केयर सेंटर व जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां भर्ती कोविड मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी से निपटने के लिए सभी संसाधन जुटाए जा रहे हैं। प्रदेश में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन बेड, वैंटीलेटर, पीपीई किट एवं अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं। राज्य में ऑक्सीजन की भी कमी नहीं है, इसके लिए सभी जनपद में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। जल्द ही डीआरडीओ के माध्यम से ऋषिकेश व हल्द्वानी में पांच-पांच सौ बेड के अस्पताल बनकर तैयार हो जाएंगे। कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में सैंपलिंग की संख्या को भी लगातार बढ़ाया जा रहा है। साथ ही पिछले कुछ दिनों में 345 नए चिकित्सकों की नियुक्ति भी की गई है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि मास्क पहनने, नियमित हाथ धोने के साथ- साथ सामाजिक दूरी का भी पालन करें।