ब्यूरो रिपोर्ट- कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है तीर्थ नगरी ऋषिकेश में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए कई समाजिक संगठन आगे आ रहे है वहीं मुनिकीरेती स्थित 5 स्टेट रेस्टोरेंट में कोविड किचन की शुरुआत कर दी गई। जिसका विधिवत शुभारंभ डॉ जगदीश जोशी, थाना प्रभारी मुनिकी रेती कमल मोहन भंडारी, चौकी प्रभारी कैलाश गेट अमित कुमार एवं समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी ने संयुक्तरूप से किया इस अवसर पर रेस्टोरेंट संचालक समाजसेवी राधे साहनी ने बताया कि उन्होंने अपने समाजसेवी साथियों डॉ राजे नेगी, पूर्व सभासद अनुराग पयाल, सामाजिक कार्यकर्ता संजय बहुगुणा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संदीप शर्मा,सन्नी प्रजापति एवं महादेवी नेपाली क्षेत्र के प्रबंधक एसo केo कपूर के सहयोग से कोविड किचन शुरु किया है जिसमें प्रतिदिन मोबाइल सेवा के जरिये ऋषिकेश एवं मुनि की रेती क्षेत्र में भोजन वितरण किया जाएगा। इस मौके पर समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में लगे कोविड कर्फ्यू के कारण सड़क किनारे जीवन यापन करने वाले भिक्षुओं एवं बाबाओं के आगे पेट भरने का बड़ा संकट आ गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में कोई भूखा न सोए, इसलिए हम सभी को अपने कर्तव्य का पालन करते हुए एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। कोविड कर्फ्यू के चलते आज सभी लोग घरों में कैद है। ।इस मौके पर अमित रयाल, पीयूष शर्मा, शिवराज सिंह, प्रवीन असवाल, अंकुश गोयल, आयुष शर्मा,बिल्लू चौहान ने भी इस अभियान में सहयोग किया।