ब्यूरो रिपोर्ट – कोरोना का प्रकोप आज पूरे देश में कहर बनकर छा रहा है ऐसे में गांव भी अछूते नहीं रह गए यम्केश्वर ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाएं काफी बदहाल है। लोगों को चिकित्सा सुविधा के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है । इस समय कोरोनावायरस के चलते आवाजाही ठप है ऐसे मैं लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कई समाजसेवी संगठन आगे आ रहे हैं। देश विदेश में योग का परचम लहराने वाले हैं । योगी शिव शंकर, योगी कमल सिंह और समाज सेवी देवेंद्र सिंह राणा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए इन दिनों दवाइयां और कोरोना किट उपलब्ध करा रहे हैं। रविवार को उन्होंने यमकेश्वर विधानसभा के लिए करीब 2500 किट डॉ राजीव को सौंपते हुए लोगों से आह्वान किया कि वह घर में रहें, भीड़ से बचें, कोरोना सम्बन्धी नियमों का सम्यक रुप से पालन करें, साफ सफाई का ध्यान रखें, नित्य योगाभ्यास एवं प्राणायाम करें और सुरक्षित रहें।