मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश


ब्यूरो रिपोर्ट – उत्तरकाशी के जिला सभागार में शनिवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोविड महामारी और आपदा से निपटने की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।            इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई एवं एनएच को मानसूनकाल में आपदा से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद रखने के निर्देश दिए। राज्य में अधिकतर सड़कें पीएमजीएसवाई के अंतर्गत बनाई जा रही है इसलिए उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण सड़कों के नए निर्माण कार्य में नाली ,स्क्रबर आदि तय मानकों के अनुरूप बनाए व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पहले चरण में पाइप लाइन बिछा दी गई है। मुख्यमंत्री तीरथ ने दूसरे चरण में स्रोत से ग्रामीणों को पानी मुहैया कराने हेतु जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके पूर्व उन्होंने नवनिर्मित मनेरी थाना का भी वर्चुअल लोकार्पण किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *