सेवा दिवस के अवसर पर दंदेली और मयाण गांव में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल , कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक


ब्यूरो रिपोर्ट – केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के 7 साल पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी ने सेवा दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दो ग्राम सभाओं में भ्रमण किया साथ ही  कोविड संक्रमण से जंग जीतने के लिए लोेगों को जनसहभागिता के लिए भी जागरूक किया।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने रविवार को नरेंद्रनगर विधानसभा के ग्राम दंदेली और पालकोट में मयाण ग्राम क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर ’’सेवा ही संगठन’’ भावना के संग सभी प्रतिनिधियों को दो गांवों में जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि इस कोरोना महामारी में किस प्रकार से आमजन की सहायता की जा सकती है। इस कोरोना काल में प्रत्येक      जनप्रतिनिधि का कार्य सेवा करना है और आमजन की समस्याओं का निवारण करना है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने गांवों में कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव हेतु दवाई एवं अन्य आवश्यक सामग्री भी बांटी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, गजा पंचायत अध्यक्ष मीना खाती, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद उनियाल आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *