फर्जी आरटी -पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट तैयार करने के आरोप में पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट – टिहरी जनपद के ढालवाला चेक पोस्ट पर फ़र्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट बनाने वाले एक युवक को मुनिकीरेती पुलिस ने गिरफ़्तार किया साथ ही पुलिस ने युवक के साथ मिली एक पैथोलॉजी लैब में कार्यरत महिला को भी गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से चेकपोस्ट पर फ़र्जी रिपोर्ट बनाने की शिकायतें आ रही थी। इस मामले में काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने भी बीते दिन छापे मारी की कार्रवाई की थी। जिसमे एक युवक को हिरासत में ले लिया गया था। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी ने हरियाणा के 8 युवकों से 5000 रुपये लेकर उनकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट मात्र 1 घण्टे में थमा दी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह सब उसने उस समय किया कि जब चेकपोस्ट पर कोई अन्य नहीं था। बताया जा रहा है कि मामले में युवक द्वारा एक पैथोलॉजी लैब में महिला की मिलीभगत से रिपोर्ट तैयार की गई थी,जिसकी एवज में आरोपी युवक ने महिला को 1600 की धनराशि भी दी। मुनिकीरेती थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान विनय बिष्ट निवासी मुनिकीरेती और शीतल निवासी ऋषिकेश के रूप में कराई गई है।जिनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी किसी निजी कंपनी के कॉन्ट्रेक्ट पर ढालवाला चेकपोस्ट पर सेंपलिंग का कार्य कर रहा था। पकड़ने वाली पुलिस टीम में  ढालवाला चौकी प्रभारी आशीष कुमार, तपोवन चौकी प्रभारी अनिल भट्ट ,कांस्टेबल पुष्पेंद्र मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *