ब्यूरो रिपोर्ट – युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सन्दीप चमोली के नेतृत्व में युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने शुक्रवार को स्वास्थ्य निदेशक को ज्ञापन दिया जिसमें कहा कि कोरोना महामारी की सम्भावित तीसरी लहर सबसे ज्यादा बच्चों पर प्रभाव करेगी । इसकी पुष्टि डब्ल्यूएचओ कर चुका है जबकि इसके विपरीत प्रदेश में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है कई जिलों में तो बाल रोग विशेषज्ञ ही उपलब्ध नहीं है। जबकि निरंतर अब बच्चे इस महामारी का शिकार हो रहे हैं। कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए पहाडों में बाल रोग विशेषज्ञ की कमी है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी संदीप चमोली ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में बाल रोग विशेषज्ञ की जल्द से जल्द तैनाती की जाय जिससे कि शिशुओं को इस महामारी से बचाया जा सके पहाडों में भी यदि जल्द चिकित्सकों की उपस्थिति नहीं की गई तो स्थिति भयावह हो सकती है।
इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में नवनीत कुकरेती प्रदेश प्रवक्ता युवा कॉंग्रेस , प्रदेश सचिव बलजीत सिंह , प्रदेश प्रवक्ता आयुष सेमवाल , सचिव अभय कत्यूरा , जिला महासचिव शिवम कुमार , जिला महासचिव सागर कपाड़िया , प्रदेश सचिव प्रिंस शर्मा आदि उपस्थित रहे