लग्जरी गाड़ियों के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार,15 पेटी शराब बरामद


ब्यूरो रिपोर्ट- ऋषिकेश पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियों में 15 पेटी अवैध शराब के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने तस्करों से अवैध शराब बेचकर कमाए गए 35000 रुपए भी बरामद किए।       रविवार को अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में थाना एवं चौकी क्षेत्र मे जगह – जगह चैकिंग अभियान चलाया गया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
दोपहर नटराज चौक से रानीपोखरी रोड पर स्थित फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान रानीपोखरी की ओर से आने वाले दो लग्जरी वाहन हौंडा सिटी UK08-N-7222 व टोयोटा कोरोला गोल्डन रंग , DL4C-AE-8593 को रोककर तलाशी लेने पर होंडा सिटी गाड़ी में 8 पेटी व टोयोटा कोरोला में 7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग बरामद हुई।
पकड़े गए अभियुक्त सुमित पुत्र राकेश बंसल निवासी 228/1 साउथ भोपा रोड संजय मार्ग न्यू मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ,अमित बंसल पुत्र राकेश बंसल निवासी 228/1 साउथ भोपा रोड संजय मार्ग न्यू मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश एवं राकेश कुमार पुत्र हंसराज छरबा थाना सहसपुर देहरादून
का रहने वाला हैं पुलिस ने अभियुक्तो के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों वाहनों को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *