उत्तराखंड में 15 जून तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू , देखिए क्या खुला – क्या बंद

ब्यूरो रिपोर्ट – उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू को 15 जून सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है ।
   जिसमे अब  जिलाधिकारी अपने जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में कोविड संक्रमण की स्थिति के अनुसार अपने स्तर से आदेश जारी कर सकेंगे ।
राशन ,किराने की दुकाने एवं जनरल स्टोर 9 जून ,14 जून को सुबह 8 से 1 बजे तक खुलेंगे। स्टेशनरी की दुकानें 9 जून ,14 जून को सुबह 8 से 1 बजे तक खुलेंगी। कपड़ा ,रेडीमेट ,दर्जी की दुकाने, चश्मे की दुकाने, साईकल स्टोर  ड्राईक्लीनर्स और मोटरपार्ट्स की दुकाने 11 जून को सुबह 8:00 से 1:00 बजे तक खुलेंगी। फोटोकॉपी , टिंबर मर्चेंट की दुकानें 9 जून को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी। शराब की दुकान 9 ,11 और 14 जून को 8 बजे से 1 बजे तक खुलेंगी। फल, सब्जी, डेरी दूध की दुकाने प्रतिदिन 8 से 12 बजे तक खुलेंगी। बाकी सारे नियम पहले की भांति यथावत रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *