ब्यूरो रिपोर्ट – यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण व जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने मंगलवार को यमकेश्वर विधानसभा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया । साथ ही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाडामंडी के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेलूसैंण का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित स्वास्थ्य अधिकारी से अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर, मेडिसन, बेड आदि की जानकारी लेते हुए आपातकालीन कक्ष, जनरल वार्ड, औषधिय कक्ष सहित अन्य वार्डों का जायजा लिया तथा निर्देशित किया कि मरीजों का उपचार करने हेतु गंभीरता से कार्य करना सुनिश्चित करें। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनसे एम्बुलेंस, महिला डॉक्टर तथा पानी की समस्या के निस्तारण की तथा स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारियों ने अस्पताल के पुराने भवन को ठीक करने की माग की। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक ऋतु ने कहा कि अस्पताल हेतु पैथोलॉजी लैब की स्वीकृति मिल चुकी है, जिसे जल्द स्थापित किया जाएगा। कहा कि अस्पताल में एक्सरे मशीन भी उपलब्ध है । जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित किया जाएगा।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने सम्बन्धित स्वास्थ्य अधिकारियों से अब तक किये गये टीकाकरण की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि टीका लगवाने आ रहे लोगों के लिए अस्पताल में बैठने, पेयजल तथा डस्टबिन रखना सुनिश्चित करें। इसके अलावा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने जाए
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, एमओआईसी डॉ. रासिद खान, डॉ. अनूप सिसोदिया, डॉ. अरुण बिष्ट, फार्मासिस्ट ललिता रावत, नर्सिंग ऑफिसर पंकज भट्ट उपस्थित रहे