ब्यूरो रिपोर्ट- टिहरी जनपद के थाना मुनिकीरेती पुलिस ने 25.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । टिहरी गढवाल की एसओजी टीम एवं सीआई यू द्वारा संयुक्त कार्रवाई में स्मैक की तस्करी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को ढालवाला की बंदा रोड से 25.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ सोमवार को गिरफ्तार किया अभियुक्त के खिलाफ थाना मुनिकीरेती में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया साथ ही अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है पकड़ा गया अभियुक्त सतीश पुत्र कलीराम ,गली नंबर 05, मकान नंबर 140, शांति नगर, ऋषिकेश का रहने वाला है पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी एसओजी विक्रम बिष्ट, हेड कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह , कांस्टेबल विकास सैनी, प्रलव चौहान, हिमांशु चौधरी , उबैद ,राकेश शामिल रहे
