ब्यूरो रिपोर्ट- कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने ट्रक चोरी के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जो अंतरराष्ट्रीय मेवाती ग्रुप का सदस्य है पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते शनिवार को निलेश गौतम पुत्र गोपाल शरण गौतम निवासी डी-8 उग्रसेन नगर ऋषिकेश की शिकायत के आधर पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 267/ 2021 धारा 379 में दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक शीशपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस एवं एसओजी देहात की 3 संयुक्त टीम वर्दी एवं सादा वस्त्रों में गठित टीम द्वारा जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे घरों , संस्थानों एवं दुकानों आदि के सीसीटीवी कैमरों का पड़ताल की गई जिसमे 12 पुराने ट्रक चोरों से पूछताछ कर सत्यापन करते हुए, गठित टीम द्वारा सीसीटीवी की सहायता से चोरी हुए ट्रक का पीछा किया गया। लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे को चेक करते हुए, गठित टीम ने “तिवारी पंडित जी सतबीरी न्यू दिल्ली” के पास से चोरी हुए ट्रक को 12 घंटे में सकुशल बरामद करते हुए चोरी करने वाले आरोपी को मास्टर चाबी के साथ गिरफ्तार किया
कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी इरफान पुत्र युसूफ निवासी ग्राम आखेड़ा थाना व तहसील नुहू जिला मेवात हरियाण का रहने वाला है पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मेवात में ऐसे कई गैंग हैं जो बड़े-बड़े ट्रक एवं डंपर आदि की चोरी करते हैं व उनका चेचिस इंजन नंबर आदि बदलकर बाहर बेच देते हैं। 11 जून की रात्रि को ऋषिकेश से चोरी किया ट्रक आरोपी इरफान अपने गांव बेचने जा रहा था। जिसे गठित टीम द्वार तिवारी पंडित जी सतबीरी नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया ।
वहीं पुलिस द्वारा उत्तराखंड के अन्य थानों तथा सरहदी जनपदों से भी अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही हैं पकड़ने वाली पुलिस टीम में मनमोहन सिंह नेगी वरिष्ठ उप निरीक्षक , चिंतामणि मैंठाणी चौकी प्रभारी आईडीपीएल, ओमकातं भूषण प्रभारी एसओजी देहात, कॉन्स्टेबल नवनीत सिंह नेगी , सोनी कुमार , दुष्यंत एवं कमल जोशी शामिल रहे