ब्यूरो रिपोर्ट- नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ इंदिरा हृदयेश के निधन पर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढालवाला में एकत्रित होकर के उनके चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर नरेंद्रनगर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश कई दशकों से राजनीति में रही । उन्होंने अपने जीवन के अंतिम समय तक जनसेवा की । उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता । हमारे लिए उनका इस तरह से चला जाना बहुत ही बड़ी क्षति है । इस मौके नरेंद्रनगर की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दुर्गा राणा,पूर्व राज्य मंत्री रमेश उनियाल , सोशल मीडिया प्रदेश सचिव दिनेश सकलानी, सोशल मीडिया प्रदेश सचिव संतोष पैन्यूली , विकास चन्द्र रयाल, मनन द्विवेदी, नगर पालिका मुनिकीरेती की सभासद सुषमा नेगी , सभासद विनोद सकलानी , कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल रावत, उपाध्यक्ष दीपक खत्री , दिनेश भट्ट, रोहित चौहान , सरोज बिजल्वाण, अर्जुन डंगवाल आदि उपस्थित रहे ।