डोईवाला के सरस्वती विद्या मंदिर में धूमधाम से हुआ समारोह का समापन


डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—

डोईवाला। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटी भानियावाला मे गुरुवार को छात्र संसद व कन्या भारती शपथ ग्रहण समारोह बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन ज्योति एवं अक्षरा के द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने शिरकत की।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष रविंद्र बेलवाल, कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रबंध समिति के अध्यक्ष संपूर्णानंद थपलियाल, खण्ड संघचालक राजेन्द्र बडोनी, सहप्रबन्धक शूरबीर सिंह नेगी, भगवत शरण सामाजिककर्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के छात्रों ने घोष बजाकर व विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य द्वारा माल्यार्पण कार्य किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि गैरोला व प्रबंध समिति के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य महिताब सिंह गुसाई द्वारा मुख्य अतिथि एवं मंचासीन आगंतुकों का परिचय करवाया गया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक लोकगीत लोकनृत्य की प्रस्तुति प्रस्तुत की गई।

सभी दर्शकों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की तत्पश्चात विधायक गैरोला ने छात्र संसद के प्रधानमंत्री ज्योति राणा, मंत्री शालिनी अस्वाल, सेनापति अजय बिष्ट, न्यायाधीश संयम एवं कन्या भारती के प्रधानमंत्री मानसी, मंत्री वैष्णवी एवं न्यायधीश अक्षरा अस्वाल को शपथ दिलाई व छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य को देखते हुए तीन प्रयोगशालाओं (भौतिक, रासायनिक, जीव विज्ञान) हेतु 20 लाख की घोषणा की।

भगवत शरण कोठारी ने भी छात्र/छात्रों के तकनीकि विकास के लिए दो कंप्यूटरों के लिए बीस हजार की राशि प्रदान की। मुख्य वक्ता रविंद्र बेलवाल ने भी छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने मुख्य अतिथियों व सभी आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद बडोनी, बेताल सिंह नेगी, जगत सिंह असवाल जी, पूर्व प्रधान कान्हरवाला नरेंद्र सिंह नेगी, विजयलक्ष्मी राणा, जगदीश गैरोला, मनवर सिंह नेगी आदि समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *