68 पव्वे देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
न्यूज़ 13 ब्यूरो, रायवाला
रायवाला पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए 68 पव्वे देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष रायवाला भूवनचंद्र पुजारी के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा पुराने ओवर ब्रिज के पास वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया। मुखबिर की सूचना पर मिडवे रेस्टोरेंट की ओर से आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई इस दौरान स्कूटी से पुलिस को 68 पव्वे देसी शराब बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम परमानंद रतूड़ी पुत्र पुरुषोत्तम दास निवासी गढ़ी श्यामपुर बताया जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए तस्करी में प्रयोग की जाने वाली स्कूटी को सीज कर दिया है। इस दौरान पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल दिनेश मेहर, प्रदीप गिरी और कुलदीप सिंह आदि शामिल रहे।