जिला उद्योग केंद्र द्वारा जागरूकता स्वरोजगार शिविर का आयोजन
डोईवाला से ज्योति यादव रिपोर्ट:—-
डोईवाला:– जिला उद्योग केंद्र द्वारा शुक्रवार को डोईवाला ब्लॉक सभागार में स्वरोजगार कैंप का आयोजन। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अतिसूक्ष्म जैसी स्वरोजगार संबंधित योजनाएं जन जन तक पहुंच सके जिसके लिए स्वरोजगार शिविर का आयोजन किया गया।
हंस संस्था से साहिल कुकरेती, बिशन रावत, आदि शामिल थे जिन्होंने योजनाओं को विस्तारपूर्वक बताया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में www.msy.uk.gov.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।
सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एस एन मिश्रा ने बताया की इस तरह के जागरूकता शिविर का उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना है। योजना में विनिर्माणक उद्यम के लिए ₹25 लाख तथा व्यवसाय एवं सेवा के लिए अधिकतम प्रोजेक्ट धनराशि ₹10 लाख है। जिसमें कई प्रकार के मानक, अनुदान, अंशदान तय किए गए हैं।