डोईवाला में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया संबोधित


डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:–

डोईवाला। भानियावाला स्थित दून जायका होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई जिसमें कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार देश व प्रदेश की खुशहाली व उन्नति के लिए निरंतर कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित कर रही हैं।

उनके द्वारा लाई गई शिक्षा नीति, शिक्षा के क्षेत्र में एक नई इबारत लिखेगी। नई शिक्षा नीति की देश के सभी राज्यों ने सराहना की यहां तक कि उनके धुर विरोधी ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल सहित सभी विपक्षी नेता नई शिक्षा नीति का विरोध करने का साहस नहीं कर पाए। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और शीघ्र ही लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किए जाने की बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचाने की अपील की।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, राजेंद्र मनवाल, राजकुमार राज, अशोक पवार, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, संजीव सैनी,प्रदीप नेगी, मनवर नेगी, नरेंद्र नेगी, सुषमा चौधरी, नगीना रानी, पंकज रावत, ललित पंत, सुभाष रावत राजेंद्र तड़ियाल, पुरुषोत्तम डोभाल रोहित छेत्री, ईश्वर रौथान, हिमांशु राणा, अमित कुमार,अवतार सिंह,विजय भट्ट, सतीश सेमवाल, मनीष यादव,ह्रदय राम लखेड़ा, उमेद सिंह, मुन्ना चौहान, आरती लखेड़ा, आशा सेमवाल, सुमनलता, ललित जायसवाल, सोनू गोयल, प्रकाश कोठारी, सुशील जायसवाल,सम्पूर्णा नंद ध्यानी, दीपक नेगी, नितिन बर्थवाल, सुरेश सैनी, चन्द्र प्रकाश तिवारी,भगवती सती, चंदन जयसवाल, नीलम नेगी, रीता नेगी,कोमल देवी,स्वीटी पंवार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *