डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
सोमवार को हुई बारिश में दूधली की सुसवा नदी में काला जहरीला व देहरादून शहर की गंदगी युक्त बाढ़ का पानी आया सुसवा नदी से किसानों की जैविक खेती पर भी असर पड़ा साथ ही रासायनिक तत्वों के साथ पोलोथिन, कचरा व शहर के वर्क शांप, कारखाने का कचरा व सीवरेज लाइन का पानी सीधे तौर पर डालने से प्रदूषित हो चुकी सुसवा नदी को स्वच्छ रखने के लिए बार बार आंदोलन के साथ धरना एवं प्रदर्शन रैली करने के बाद भी आज तक सुसवा नदी के लिए सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है।
जिससे क्षेत्रवासियों में भारी रोष है,सुसवा नदी का पानी सीधे हरिद्वार की गंगा नदी को भी दोषित कर रहा है, साथ ही राजा जी टाईगर रिजर्व पार्क के वन्य जीव भी इस जहरीला पानी को पीने को मजबूर हैं,पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने बताया की सुसवा नदी जो की कभी सबके प्रसिद्ध नदी थी, अब विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई है, मां श्रीमती कोशल्या बोरा फाउंडेशन के बैनर तले,अब सुसवा नदी को स्वच्छ बनाए रखने आंदोलन किया जाएगा।