डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
डोईवाला नशे की व्यापार और मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए आप कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने डोईवाला क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए डोईवाला कोतवाली पुलिस को ज्ञापन सौंपा है।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि डोईवाला के तेलीवाला राजीव नगर,केशव पुरी रेलवे रोड आदि जगह में खुलेआम नशे का व्यापार किया जा रहा है।
उनका कहना है कि इन क्षेत्रों में स्मैक की बिक्री होती है जिससे क्षेत्र की युवा पीढ़ी नशे की जद में आ रही है ज्ञापन देते हुए आप कार्यकर्ताओं ने पुलिस से ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि क्षेत्र के नौजवान युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके ज्ञापन देने वालों में आप नेता मुकेश पांडे, सोनी कुरेशी, आयशा खान,संजीव पाठक आदि मौजूद रहे।