डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
डोईवाला। आईसीआईसीआई फाउंडेशन को ओर से डोईवाला ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और उनकी वर्कर्स की वित्तीय साक्षरता की ट्रेनिंग मंगलवार को सम्मन हुई। जिसमें कुल 334 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और 310 हेल्पर ने हिस्सा लिया।
इस ट्रेनिंग के अंतर्गत फाउंडेशन द्वारा डिजिटल धोखाधड़ी, बैंकिंग सेवाएं, बीमा का महत्व, सिविल स्कोर, निवेश के प्रकार, भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं आदि के बारे में जानकारी दी गई। बाल विकास विभाग की इस योजना को आईसीआईसीआई फाउंडेशन के संयोग से संपन्न कराया गया।
जिसमें फाउंडेशन के प्रशिक्षक बिशन रावत ने महिलाओं को डिजिटल कार्यों का प्रशिक्षण दिया और कंप्यूटर व ऑनलाइन से संबंधित प्राथमिक और जरुरी जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दिया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
इस दौरान राज्य लिंग विशेषज्ञ एसआरसीडब्लू विभाग से सुप्रिया चांद, वन स्टॉप सेंटर से केंद्रीय प्रशासक माया नेगी, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।