आईआईटी रुड़की के 175 वर्ष समारोह समिति के अध्यक्ष प्रो.अरुण कुमार ने कहा कि एमओयू होने के बाद आईआईटी रुड़की अनुसंधान नवाचार और विकास क्षेत्र में एसआरएचयू जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों को सहयोग करेगा। एमओयू के तहत आईआईटी की फैकल्टी भी एसआरएचयू में जाकर वहां के छात्र-छात्राओं को गेस्ट लेक्चर दे सकेंगे।
एसआरएचयू के कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने इस साझेदारी का स्वागत करते हुए कहा कि इस साझेदारी से एसआरएचयू में अध्ययरत विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। चिकित्सा को और सुलभ व सस्ता बनाने के लिए डॉक्टर-इंजीनियर मिलकर ऐसे उपकरणों का निर्माण करने की दिशा में काम करेंगे, जिससे लोगों को सस्ती चिकित्सा सुविधा मिल सके।
इस दौरान आईआईटी के प्रो. संजीव मन्हास, प्रो. मनोरंजन परिदा, प्रो. विवेक मलिक सहित चेयरमैन एआईसीटीई प्रो.अनिल डी. सहश्रबुद्दे, बीवीआर मोहन रेड्डी, प्रो.एक चुतर्वेदी की ऑनलाइन उपस्थिति रही, जबकि एसआरएचयू से प्रति कुलपति डॉ.विजेंद्र चौहान, कुलसचिव डॉ.सुशीला शर्मा, डॉ.मुश्ताक अहमद, एचपी उनियाल, डॉ.मुकेश बिजल्वाण मौजूद रहे।
एसआरएचयू से जुड़े हैं देश-दुनिया के कई नामी प्रतिष्ठित संस्थान
एसएचआरयू का बहुराष्ट्रीय कंपनी आईबीएम (इंटरनेशनल बिजनेस मशीन), इंटरनेशनल बिजनेस कॉलेज (आईबीसी) डेनमार्क, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) रुडक़ी, ग्लोबल हेल्थ एलायंस (जीएचए) यूनाइडेट किंगडम, लौरिया फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ एपलाइड साइंसेज, जर्मनी की रॉसटॉक यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड सरकार के अधीन उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक) सहित कौशल विकास के क्षेत्र में काम कर रहे लर्न-इट जैसी नामी संस्थानों के साथ करार है।
करियर गाइडेंस के लिए एसआरएचयू में हेल्पलाइन
छात्र-छात्राओं को प्रवेश के लिए किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है। ज्यादा जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.srhu.edu.in पर उपलब्ध है। इसके अलावा अभ्यर्थी ईमेल [email protected] या 0135-2471135, मोबाइल नंबर – +91-7055309532, 7055309533, 8194009631, 8194009632, 8194009640, टोल फ्री नंबर 18001210266 पर कॉल या एसएमएस से जानकारी ले सकते हैं।