डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर विचार गोष्ठी का आयोजन
डोईवाला,हिन्दी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर डोईवाला प्रेस क्लब द्वारा नगर पालिका सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
वक्ताओ ने कहा कि पत्रकारिता आज एक पेशा बन गया है जिसको अपनाने वाले लोगों को इसकी चुनौतियों एवं मर्यादा को समझकर काम करना चाहिए। 30 मई पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर पर आयोजित विचार गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षाविद डॉ देवेन्द्र भसीन ने कहा कि पत्रकार पत्रकारिता स्वेच्छा से अपनाया जाने वाला पेशा है, जहाँ पर एक अखबार को कम संसाधनों में बेहतर कार्य करना होता है। आज पत्रकारिता चुनौतियों से जूझ रही है जहां पर जनपक्षीय भाव को लेकर ही आगे बढा जा सकता है।
अति विशिष्ट अतिथि डोईवाला विधायक ब्रज भूषण गेरौला ने कहा कि उन्होंने लम्बे समय तक पत्रकारिता की है और वह एक पत्रकार की पीडा को बेहतर रूप से जानते है।
उनके हितो के लिए जो कुछ भी बन पडेगा वह उसके लिए तैयार है। पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा भाजपा नेता सम्पूर्ण सिंह रावत,क्लब के संरक्षक एडवोकेट रामेश्वर प्रसाद लोधी, कांग्रेस महिला सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित,राजन गोयल,गोपाल शर्मा,राजेश पांडे ने कहा कि पत्रकारिता दिवस उन पत्रकारों को याद करने का दिन है जिन्होंने अपने आदर्शो के साथ कभी समझौता न करके पेशे के लिए अपने प्राणो तक का बलिदान दिया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया।
क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल की अध्यक्षता एवं महामंत्री चन्द्र मोहन कोठियाल के संचालन में चले कार्यक्रम में कलब के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा,नवल किशोर यादव,अश्विनी गुप्ता, पवन सिघल,चमन कौशल प्रीतम वर्मा, रजनी सैनी ,जयोति यादव, जावेद हुसैन रितिक अग्रवाल आसिफ हुसैन आशीष यादव संजय राठौर के अलावा काँग्रेस नेता मोहित उनियाल ,सागर मनवाल,उमेद बोरा,भारत भूषण कौशल,सभासद मनीष सुरेंद्र सिंह खालसा ,अवतार प्रदीप नेगी सोनू गोयल राममूर्ति राजवीर खत्री पूनम तोमर अमित कुमार उमेद बोरा ताराचंद अग्रवाल वर्षा वर्मा आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।