डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
8 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक गिरफ्तार
डोईवाला। मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसमे चौकी प्रभारी हर्रावाला द्वारा चैकिंग अभियान में सोमवार की रात्रि को रेलवे स्टेशन हररावाला के पास से एक अभियुक्त दुर्बल सिंह पुत्र प्रदीप निवासी ग्राम खगड़िया बिहार हाल पता पीली कोठी हर्रावाला डोईवाला को 8 किलो 100 ग्राम अवैध गंजे के साथ गिरफ्तार किया गया।