डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
कर्णप्रयाग – खाई में गिरा युवक, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू
गोचर पुलिस द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि कर्णप्रयाग पंचपुलिया के पास एक व्यक्ति बाइक से नीचे खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।
उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट गौचर से उप निरीक्षक उमराव सिंह के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि उक्त वाहन बाइक में 02 युवक सवार थे, जो श्रीनगर से कर्णप्रयाग की ओर जा रहे थे। कर्णप्रयाग पंचपुलिया के समीप वाहन अनियंत्रित हो गया व उक्त वाहन डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे वाहन में सवार एक युवक वाहन से छिटक्कर 70 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए उक्त युवक नाम सोनू उम्र 25 वर्ष R/o श्रीनगर को 70 मीटर गहरी खाई से रेस्क्यू कर घायल अवस्था में बाहर निकाला गया व अपने सरकारी वाहन के माध्यम से कर्णप्रयाग अस्पताल ले जाया गया।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम में उप -निरीक्षक उमराव सिंह, मुख्य आरक्षी भगत कंडारी, आरक्षी हर्ष लाल, जितेंद्र, नंदननगर कोटि, इलेक्ट्रिशियन प्रीतम व ड्राइवर बृजेश घटनास्थल पर शामिल रहे।