डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
डोईवाला के मुख्य मार्ग पर क्षतिग्रस्त नालियों को बनवाने की मांग
डोईवाला। नगर पालिका परिषद डोईवाला के वार्ड नंबर 18 प्रेमनगर बाजार के अंतर्गत रेलवे फाटक से कुड़कावाला के मार्ग पर स्थित पंचायत घर तक नालियां क्षतिग्रस्त है। जिसमे पीडब्ल्यूडी के लगातार 3 तीन वर्षों के प्रयास के बावजूद भी यह कार्य पूर्ण नही हो सका।
जिस कारण नाली का निर्माण कार्य ना होने की वजह से स्थानीय ग्रामीणों में बेहद ही आक्रोशित हैं। बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तहसील कार्यालय में तहसीलदार के माध्यम से उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
सभासद प्रतिनिधि अवतार सिंह ने कहा की अवतार सिंह ने बताया की पीडब्ल्यूडी विभाग को लगातार 3 वर्षों से लिखित एवं कई बार स्थलीय निरीक्षण भी कराया है। परंतु हमारी समस्या ज्यों की त्यो है नालिया क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़कों पर पानी आने और जगह जगह पर गंदे पानी के एकत्रित होने से बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है।
कहा की पीडब्ल्यूडी विभाग क्षेत्र की अनदेखी किए जा रहे है और अगर ऐसा ही चलता रहा और पीडब्ल्यूडी विभाग ने जल्द से जल्द कार्य नहीं किया तो स्थानीय लोग विभाग के खिलाफ जन आंदोलन करने के लिए मजबूर होगे।