डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
शहीदी दिवस पर डोईवाला में किया मीठे पानी का वितरण
डोईवाला। सिखों के गुरु पांचवे गुरु और शहीदों के सरताज गुरु अर्जुन देव जी महाराज की शहादत पर शुक्रवार को डोईवाला दशमेश जत्था संगठन द्वारा सर्वसहयोग से हर वर्ष की भांति डोईवाला चौक पर मीठे जल का वितरण किया।
सिख समुदाय द्वारा क्षेत्र के विभिन्न चौराहों तथा गुरुद्वारों के बाहर मीठे जल तथा चनो को वितरण किया गया जिसमे छोटे बच्चो से लेकर बुजुर्गों द्वारा भी सेवा की गई और राहगीरों तथा जरूरतमंदों को ठंडा शरबत बांटा।
दरअसल सिखों के पांचवे गुरु अर्जुन देव जी को उनकी शाहदत पर याद किया जाता है। बादशाह जहांगीर द्वारा जबरन गुरु अर्जुन पर कई अत्याचार करने के बाद इनकी हत्या कर दी गई थी।
उनकी आत्मा की शांति और अपने गुरु को नमन करने के उद्देश से सिखों द्वारा मीठा पानी वितरित किया जाता है। गुरुद्वारा में विशेष रूप से पाठ किया गया और गुरु अर्जुन देव जी बलिदान एवं धर्म के प्रति शिक्षा दी।