रिपोर्ट:—ज्योति यादव
विद्यार्थी परिषद ने की एचएनबी से जमा शुल्क वापिस करने की अपील
देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शुक्रवार को डी.ए.वी. पीजी कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ आर जैन के माध्यम से एच.एन.बी. केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन दिया।
नवीन सत्र 2022-23 के लिए यूजीसी द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा महविद्यालयों में प्रवेश के लिए सीयूईटी परीक्षा अनिवार्य की गई थी जिसमे अभ्यर्थियों द्वारा (बी.ए, बी.एस.सी., बी.कॉम.) में प्रवेश फॉर्म भरकर प्रति स्लॉट 650 रुपए का शुल्क जमा किया गया।
किन्तु पुंन: यूजीसी द्वारा एच.एन.बी. केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबंधता वाले महाविद्यालयों में पूर्व की भांति प्रवेश की घोषणा की गईं व प्रवेश परीक्षा को निरस्त किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की डी.ए.वी. कॉलेज इकाई ने मांग करी है कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा किया गया है उन अभ्यर्थियों के शुल्क वापसी कराने की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए।
जिसमें कॉलेज इकाई सहमंत्री भुवन सती, दयाल बिष्ट, गौरब तोमर, दयाल बिष्ट, ऋषभ जाखी, अक्षिता, ज्योति रिया, विभाग संगठनमंत्री नागेन्द्र बिष्ट, सागर तोमर, राहुल तोमर, करन नेगी, अभिजीत सिंह, रोहित, अलंकृत, प्रियांशु सती, सौरव, प्रियांशु सक्सेना, ऋषभ प्रसाद आदि उपस्थित रहें।