डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-
डोईवाला के नवनियुक्त ईओ ने किया पालिका की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण
डोईवाला। नगर पालिका परिषद डोईवाला के नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने कार्यभार संभालते ही क्षेत्र में पूर्व लंबित कार्यों तथा विकास कार्यों के जुट गए। नगर पालिका द्वारा क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का शनिवार को ईओ उत्तम सिंह नेगी ने किया स्थलीय निरीक्षण।
जिसमें डोईवाला चौक का सौंदर्यीकरण एवं शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की प्रतिमा स्थापित करने तथा राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए स्थल निरीक्षण किया गया। साथ ही डोईवाला में निर्मित हो रही शमशान घाट की बाउंड्री तथा डिग्री कॉलेज डोईवाला के समीप निर्मित होने वाले कैफेटेरिया व पार्क का निरीक्षण किया गया।
नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए गंदगी फेलाने वालो के खिलाफ 8 चालान किए गए। जिसमे 3300/– रुपए का अर्थदंड आरोपित किया गया तथा सफाई निरीक्षक को सफाई व्यवस्था उचित रखने के लिए निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान सभासद गौरव मल्होत्रा, सफाई निरीक्षक सचिन रावत, कुलदीप खत्री, सौरभ जोशी आदि उपस्थित थे।