डेंगू की रोकथाम को डोईवाला नगर पालिका ने कसी कमर, लोगों को किया जागरूक


 

डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—-

  1. डेंगू की रोकथाम को डोईवाला नगर पालिका ने कसी कमर, लोगों को किया जागरूक, डेंगू पर वार कार्यक्रम की शुरुआत

डोईवाला। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी के निर्देशानुसार शुक्रवार को नगर पालिका द्वारा केशवपुरी और राजीवनगर के इलाकों से हर रविवार 10 मिनट डेंगू पर वार कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता को प्रत्येक रविवार अपने और अपने परिवार को देने के लिए जागरूक किया गया। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति हर रविवार को अपने घर में एक बार स्वयं निरीक्षण कर सके और साफ पानी को खाली कर सके, क्योंकि साफ पानी पर डेंगू का लारवा पनपता है जिससे कि डेंगू को हम शुरुआत में ही रोक सके।

अभियान में आसपास साफ पानी पर दवाई का छिड़काव कराया गया तथा नालों की सफाई का कार्य भी पालिका द्वारा किया गया।

साथ ही लोगों से अपील की गई कि वह अपने आसपास एकत्र हुए साफ पानी की सूचना नगरपालिका को दें, जिससे कि तय समय पर नगर पालिका द्वारा दवाई का छिड़काव कराया जा सके।

कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल, सफाई निरीक्षक सचिन रावत, सफाई निरीक्षक परमीत, अमित कुमार, सुपरवाइजर नीरज, सुरेंद्र अमित, अंकित अन्य नगरपालिका पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *