राष्ट्रीय सद्भावना यात्रा उत्तराखंड का किया डोईवाला में स्वागत

 

डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—

राष्ट्रीय सद्भावना यात्रा उत्तराखंड का किया डोईवाला में स्वागत

डोईवाला। अखिल भारतीय स्तर पर राष्ट्रीय सद्भावना मिशन के अन्तर्गत उत्तराखंड में भी उत्तराखंड सर्वोदय मण्डल एवं राजीव गांधी फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड सद्भावना यात्रा समिति के बैनर तले 08 मई से शुरू होकर 18 जून 2022 तक उत्तराखंड के अनेकों शहर से होती हुई राष्ट्रीय सद्भावना यात्रा 21 जून को देहरादून में समाप्त होगी।

जिसके चलते राष्ट्रीय सदभावना यात्रा ऋषिकेश से होते हुए डोईवाला के गुरुद्वारा लंगर हाल में पहुंची, जहा अखिल भारतीय किसान सभा सहित अनेकों किसान संगठनों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

गुरुद्वारा हाल में स्वागत सभा की अध्यक्षता किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह व संचालन किसान सभा प्रदेशअध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण ने किया। जिसमें गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चैयरमैन गुरदीप सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए।

सभा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता मोहन पाठक ने कहा कि देश के अंदर जो हालात हैं वह बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है। इस देश मे रहने वाला प्रत्येक नागरिक भारतीय है धर्म अथवा वर्ग के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता। कहा कि 40 दिन से शुरू हुई सद्भावना यात्रा डोईवाला पहुंची, जिसमें हमने देखा कि सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों से हटकर ऐसे भी व्यक्ति है जो देश के अन्दर आपसी सदभाव की बात करते है और जिनकी संख्या बहुत ज्यादा है।
उपस्थित साथियों को सदभावना यात्रा के प्रतिनिधि विजय महाजन व इस्लाम हुसैन ने सद्भावना यात्रा की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की बदलती परिस्थितियों के चलते हम सबको सदभावना यात्रा का आयोजन करना चाहिए ताकि देश मे रहने वाले असहाय व अल्पसंख्यक वर्ग के लोग अपने को अकेला महसूस न करे।

सभा को बीज बचाओ आंदोलन के बीजू नेगी, सर्वोदय मण्डल के बाबु राम, डॉ विजय शंकर शुक्ला, एडवोकेट हरबीर कुशवाहा, शिव प्रसाद सेमवाल, किसान सभा जिला संयुक्त सचिव याक़ूब अली, किसान सभा से बलबीर सिंह, इंद्रजीत सिंह प्रधान व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन गुरुदेव सिंह ने भी सम्बोधित किया और अपने विचार रखे।

सभा का समापन करते हुए अध्यक्षता कर रहे दलजीत सिंह ने कहा कि ये सौभाग्य है कि हमे आज आज़ादी के अमृत महत्सव के अवसर पर निकाली गई सद्भावना यात्रा का स्वागत करने का अवसर प्राप्त हुआ। हम चाहते हैं देश मे अमन चैन लाने के लिए इस तरह की सद्भावना यात्राओं का आयोजन जारी रहे।

स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से गुरदीप सिंह, किशन सिंह, जगपाल सिंह , मुहम्मद इकराम, जगजीत सिंह, हरबंश सिंह, प्रियांशु सक्सेना, रीता इस्लाम, हरजिंदर सिंह, संजय डोभाल, आदि उपस्थित थे।

सदभावना यात्रा में संयोजक भुवन पाठक, उत्तराखंड सर्वोदय मंडल प्रदेश अध्यक्ष इस्लाम हुसैन, सुरेंद्र सिंह, यशवीर आर्य, किशन सिंह, विणय शंकर, जगपाल सिंह, बीजू नेगी, शोबा बहन लक्ष्मी आश्रम कोशनी, जन कवि गोपाल, सामाजिक कार्यकर्ता सुंदर बरौलिया, विजय महाजन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *