डोईवाला से ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
डोईवाला में जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को दी योग का शिक्षा
8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन से पूर्व सोमवार को हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हिमालयीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में योग जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें योग विज्ञान विभाग, आयुर्वेद कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया।
रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण क्षेत्र के जनमानस को योग की महत्ता बताते हुए प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया, रैली का शुभारंभ कुलपति प्रो जे०पी० पचौरी ने ध्वज दिखाकर किया।
रैली फतेहपुर टांडा, जीवन वाला, माजरी ग्रांट ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य मार्गो से होकर आयोजित की गई, इस दौरान कुलसचिव डॉ निशांत राय जैन, प्रति कुलपति डॉ राजेश नैथानी, नर्सिंग कॉलेज प्राचार्य डॉ अंजना एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
योग विभाग के शिक्षक विपिन भट्ट, डॉ एकता भट्ट, डॉ वेदवान, डॉ नंदकिशोर भट्ट, डॉ हिमांशु का आयोजन में विशेष सहयोग रहा, साथ ही स्टाफ से हरीश नवानी, नवीन पोखरियाल, अमरजीत, गिरीश पाठक ने भी अपना योगदान दिया।
कुलसचिव ने बताया की 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को परिसर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें संस्था की अपील है कि आस-पास के लोग अधिक से अधिक संख्या में योगाभ्यास के लिए पहुंचे।