ज्योति यादव की रिपोर्ट:—
ऋषिकेश:—गोवा बीच, ऋषिकेश में नहाते समय डूबा युवक, SDRF ने चलाया सर्चिंग ऑपरेशन
थाना लक्ष्मण झूला द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि गोवा बीच पर एक युवक डूब गया है जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मय रेस्क्यू उपकरणों के मौके पर पहुँचकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया।
उक्त युवक दिल्ली से अपने ग्रुप के साथ घूमने आया था। गोवा बीच पर नहाते हुए उक्त ग्रुप से 03 लोग गंगा की तेज लहरों की चपेट में आ गए, 02 लोगों को मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया परन्तु युवक तनुज पुत्र संजय कुमार, निवासी ईस्ट दिल्ली गहरे पानी मे डूब गया।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा गोवा बीच से बैराज तक गहन सर्चिंग की गई परन्तु युवक का कुछ पता नही चल पाया।